Tuesday 4 August 2009

=हरियाणा ओवरआल चैंपियन, उत्तराखंड तीसरे नंबर पर

-21वीं नार्थ जोन एथलेटिक्स चैंपियनशिप - यूपी को दूसरा व उत्तराखंड को तीसरा स्थान -प्रतियोगिता में बने सात नए मीट रिकार्ड देहरादून, जागरण संवाददाता: 21वीं नार्थ जोन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हरियाणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरी बार ओवरऑल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। यूपी दूसरे व मेजबान उत्तराखंड तीसरे स्थान पर रहा। अंतिम दिन उत्तराखंड के स्टार एथलीट विनीत मलिक ने अंडर-20 की 1500 मीटर दौड़ में सूबे को स्वर्ण दिलाया। महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कालेज में चल रही दो दिवसीय प्रतियोगिता में रविवार को अंतिम दिन बालक अंडर-20 वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में उत्तराखंड के विनीत मलिक व 10000 मीटर वॉक में उत्तराखंड के परम सिंह ने स्वर्ण झाटका। बालक अंडर-18 वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में उत्तराखंड के ही जगदीश एस. मेहर ने स्वर्ण पदक जीता। इसी वर्ग की 10000 मीटर वॉक में उत्तराखंड के मनीष ने स्वर्ण पदक कब्जाया, जबकि, ट्रिपल जंप में उत्तराखंड के सुरेंद्र कुमार वर्मा ने स्वर्ण पदक हासिल किया। बालक अंडर-16 वर्ग की 3000 मीटर दौड़ मे उत्तराखंड के कुलदीप चौहान ने स्वर्ण पदक अपनी झाोली में डाला। बालिका अंडर-20 वर्ग की 400 मीटर बाधा दौड़ में उत्तराखंड की पूनम भट्ट ने स्वर्ण पदक झाटका। बालक अंडर-18 400 मीटर हर्डल्स में यूपी के राहुल मिश्रा ने 55.17 सेकेंड का समय निकालते हुए नया मीटर रिकार्ड बनाकर स्वर्ण जीता। यूपी के ही चंद्रोदय एन. सिंह ने हैमर थ्रो में नया मीट रिकार्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। दो सौ मीटर दौड़ में हरियाणा व यूपी का दबदबा रहा। उत्तराखंड के एथलीटों ने पिछले प्रदर्शन में सुधार करते हुए इस वर्ष 48 पदकों पर कब्जा किया। समापन पर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष हरबंस कपूर ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर उत्तराखंड स्टेट एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव संदीप शर्मा, एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया के पर्यवेक्षक डा. राकेश गुप्ता, एमसी घोष, अपर निदेशक खेल आरके चतुर्वेदी, आरएस रावत, पीसी वर्मा, बंसीलाल, केजेएस कल्सी आदि मौजूद थे। पदक तालिका: स्वर्ण रजत कांस्य कुल हरियाणा 38 31 8 77 उत्तर प्रदेश 32 26 34 92 उत्तराखंड 12 12 24 48 प्रतियोगिता में बने नए मीटर रिकार्ड: 1- बालक अंडर-16 हाई जंप: सिकंदर (हरियाणा) 1.91 मीटर 2- बालक अंडर-18 चार सौ मी. हर्डल्स: राहुल मिश्रा (यूपी) समय 55.17 सेेकेंड 3- बालक अंडर-20 हैमर थ्रो: च्रंदोदय एन. सिंह (यूपी) 68.06 मीटर 4- बालिका अंडर-18 डिस्कस थ्रो: प्रभजोत सिंह (पंजाब) 44.15 मीटर 5- शॉटपुट: प्रभजोत सिंह (पंजाब) 13.14 मीटर 6-बालिका अंडर-20 हाई जंप: आरती (हरियाणा) 1.61 मीटर 7- बालिका अंडर-14 छह सौ मीटर दौड़: राकेश (हरियाणा) 1:29:15 सेकेंड

No comments:

Post a Comment