Saturday 11 July 2009

-'सास' ने कराया 'बहू' का गृह प्रवेश

मनमोहन के परिवार को करीब से जानने घर पहुंचीं राखी शुक्रवार सुबह तीर्थनगरी से विदा लेंगी राखी सावंत ऋषिकेश, स्वयंवर के माध्यम से वर का चयन करने की ठान चुकीं आइटम गर्ल राखी सावंत अपनी संभावित ससुराल व ससुरालियों का मिजाज जानने मनमोहन तिवारी के घर पहुंचीं। राखी की 'सास' ने अपनी 'बहू' का परंपरागत ढंग से गृह प्रवेश कराया। मनमोहन के परिवार ने राखी के स्वागत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। गुरुवार को अभिनेत्री राखी सावंत कार्यक्रम के प्रतिभागी मनमोहन तिवारी के परिवार को जानने उनके घर पहुंचीं। दोपहर करीब तीन बजे राखी मनमोहन के साथ गंगा नगर गणेश विहार स्थित उनके आवास पहुंचीं। यहां पहले से ही राखी के स्वागत की पूरी तैयारियां की गई थीं। पूरे घर को फूलमालाओं से सजाया गया था। राखी व मनमोहन की जोड़ी जैसे ही कार से बाहर निकली, उनके दीदार पाने को सैकड़ों लोग वहां जुट गए। घर के मुख्य द्वार पर मनमोहन की मां गायत्री तिवारी व पिता एसएन तिवारी सहित परिवार के कई लोगों ने फूलमालाओं से उनका स्वागत किया। मनमोहन की मां ने बाकायदा पारंपरिक रूप से घर आई राखी की आरती उतारी। राखी भी परिवार के वरिष्ठजनों का सम्मान करना नहीं भूलीं और चरण स्पर्श कर आशीर्वाद ग्रहण किया। संभावित 'बहू' के रूप में घर पहुंचीं राखी को देखने के लिए पड़ोस के लोग व रिश्तेदार पहले से ही घर में उपस्थित थे। राखी के पीछे उनके प्रशंसकों की बारात ने बिल्कुल 'बहू' के गृह प्रवेश का माहौल बना दिया। राखी ने परिवार के कई सदस्यों से अलग-अलग बातचीत की। बातचीत में अधिकांश सवाल राखी ने परिवार वालों से उसे बहू स्वीकार करने संबंधी पूछे। जबकि घर में होने वाले कार्यों के बारे में भी उन्होंने जानकारी ली। ये सभी चीजें एनडीटीवी इमेजिन के कैमरों के आगे शूट हुईं। टीम के साथ आए लोगों का कहना था कि चैनल पर अगले कार्यक्रमों के दौरान ये दृश्य दिखाए जाएंगे। घंटों तक परिवार के सदस्यों से बातचीत करने के बाद राखी मनमोहन के साथ घर के बाहर लॉबी में आ पहुंचीं। राखी ने बाहर आकर हाथ जोड़कर अपने प्रशंसकों व मिलने आए लोगों का अभिवादन किया। कुछ देर बाद राखी पुन: कमरे में जा पहुंचीं। राखी शुक्रवार को जौलीग्रांट हवाई अड्डे से वापस जाएंगी, जबकि देर रात तक विभिन्न स्थानों पर उनके कई शॉट फिल्माए गए। --- सिलबट्टे पर चटनी पीसकर दिया चैलेंज का जवाब ऋषिकेश: 'सास' का चैलेंज 'बहू' ने इतनी गंभीरता से लिया कि देखने वाले भी हक्के-बक्के रह गए। राखी ने सिलबट्टे पर चटनी पीसकर दिखा दिया कि वह एक आदर्श गृहणी की भूमिका भी निभा सकती हैं। मनमोहन की मां गायत्री तिवारी ने कार्यक्रम के दौरान राखी को बहू के रूप में स्वीकार करने की एक शर्त रखी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि क्या राखी सिलबट्टे पर मसाले व चटनी पीस सकती हैं। हालांकि यह शो अभी तक प्रदर्शित नहीं हो पाया है। जवाब में राखी ने उनका यह चैलेंज सहर्ष स्वीकार किया था। ऋषिकेश पहुंचीं राखी ने गायत्री तिवारी को उनका चैलेंज याद दिलाया और उनके रसोईघर में जा पहुंचीं। राखी ने सिलबट्टे पर अपने हाथों से चटनी पीसकर सास की चुनौती का जवाब दिया। राखी के इस स्वभाव को देखकर परिवार के लोगों ने उनकी प्रशंसा की। --- शूटिंग में व्यस्त रहीं राखी, प्रशंसक लौटे निराश 'राखी का स्वयंवर' कार्यक्रम की ऋषिकेश में शूटिंग ऋषिकेश, संभावित 'ससुराल' तीर्थनगरी में आइटम गर्ल राखी सावंत का दूसरा दिन काफी व्यस्त रहा। शूटिंग के सिलसिले में राखी व चैनल की टीम दिनभर शहर क्षेत्र में भटकती रही। राखी के प्रशंसकों ने भी उनका पीछा नहीं छोड़ा। एनडीटीवी इमेजिन का चर्चित रियलिटी शो 'राखी का स्वयंवर' तीर्थनगरी के लिए खास बन गया है। कार्यक्रम में ऋषिकेश के प्रतिभागी मनमोहन तिवारी के साथ राखी सावंत इन दिनों शो के दृश्य फिल्माने के लिए तीर्थनगरी में हैं। बुधवार सायं राखी यहां पहुंची थीं। गुरुवार को शो के लिए विभिन्न जगहों पर शूटिंग की गई। सुबह सबसे पहले मनमोहन तिवारी के लक्ष्मण झाूला रोड स्थित पुराने आवास पर शूटिंग की गई। इसके बाद सत्यनारायण मंदिर में राखी के मनमोहन के साथ कई दृश्य फिल्माए गए।

1 comment:

  1. अपने ड्राइवर से ही शादी कर लो राखी!

    राखी सावंत का स्वयंवर एक महज मूर्खतापूर्ण मजाक है। 21 जुलाई को दिखाये गये एपिसोड में राखी सावंत ने मनमोहन तिवारी के घर जाकर परिवार के लोगों से मिलने के बाद सबके बारे में काफी भला-बुरा कहा। यहां तक कि राखी सावंत ने मनमोहन तिवारी से कहा कि तुमसे ज्यादा अच्छा तो मेरा ड्राइवर है।
    अगर राखी सावंत का ड्राइवर वाकई मनमोहन तिवारी से ज्यादा अच्छा है तो वह अपने ड्राइवर से ही शादी क्यों नहीं कर लेती? उसे स्वयंवर करने की जरूरत ही क्या थी?
    नेहा, रांची

    ReplyDelete