Thursday 2 July 2009

रग्बी में दमखम दिखाएंगे सूबे के खिलाड़ी

आल इंडिया रग्बी फेडरेशन को मिली इंडियन लीग की अनुमति पहले दौर में उत्तराखंड सहित चार राज्यों की टीमें होंगी तैयार इंटरनेशनल रग्बी फेडरेशन से अनुमति मिलने के बाद इंडियन रग्बी लीग की कवायद शुरू हो गई है। रग्बी फेडरेशन आफ इंडिया नेशुरुआती दौर में चार राज्यों के साथ उत्तराखंड को भी इसमें शामिल किया है। राज्य में इस खेल की प्रतिभाएं तलाशने के लिये फुटबाल से जुड़े खेल संस्थानों की मदद ली जाएगी और उसके बाद क्लबों का गठन किया जायेगा। ताकत और फुर्ती के खेल रग्बी को भारत में बढ़ावा देने के लिये इंडियन रग्बी लीग की शुरुआत की जा रही है। इसके लिए बीती 28 जून को दिल्ली में आयोजित आल इंडिया रग्बी फेडरेशन की बैठक में व्यापक कार्ययोजना तैयार की गई। कार्ययोजना के मुताबिक लीग की तैयारी के पहले दौर में दिल्ली, महाराष्ट्र, तमिलनाडु व उत्तराखंड में इस खेल का प्रसार किया जायेगा। उत्तराखंड में इस खेल के लिये पहले ऐसे संस्थानों की मदद ली जायेगी जिनके पास बेहतर फुटबाल टीमें हैं। फेडरेशन की नजर महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज देहरादून, स्पोर्ट्स हास्टल देहरादून व काशीपुर, बीईजी रुड़की, ओएनजीसी जैसे संस्थानों पर है। इन संस्थानों से रग्बी खेलने के इच्छुक खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण देने के बाद 15-15 खिलाडिय़ों की दो टीमें तैयार की जाएंगी। अगस्त के अंतिम सप्ताह में आल इंडिया रग्बी फेडरेशन के पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में दोनों टीमों का प्रदर्शनी मैच हरिद्वार में आयोजित किया जायेगा। इस प्रदर्शनी मैच के आधार पर लीग के लिए राज्य की टीम तैयार होगी। उसके बाद राज्य में विभिन्न जगहों पर रग्बी क्लबों के गठन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। फेडरेशन ने उत्तराखंड में इन सभी गतिविधियों का जिम्मा बतौर स्टेट सेक्रेटरी रमेश कुमार शर्मा को सौंपा है। श्री शर्मा ने बताया कि उन्होंने फेडरेशन की योजना को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। फेडरेशन के कार्यवाहक सचिव मदन मोहन ने दूरभाष पर बताया कि लंबे समय से इंटरनेशनल रग्बी फेडरेशन से इंडियन रग्बी लीग की अनुमति की प्रक्रिया चल रही थी, जिसे पिछले माह सफलता मिल गई। उन्होंने कहा कि लीग शुरू होने से कामनवेल्थ खेलों के लिए एक बेहतर टीम तैयार करने में भी मदद मिलेेगी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण पूरा होने के बाद हरिद्वार में प्रदर्शनी मैच का भी आयोजन किया जाएगा। इस मैच में प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय टीम के लिए भी खिलाडिय़ों का चयन किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment