Tuesday 19 May 2009

भागीरथी पर बन रही परियोजनाओं को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई

वशेषज्ञों की रिपोर्ट तैयार कराए गंगा रिवर बेसिन अथॉरिटी -भागीरथी पर बन रही परियोजनाओं को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई ,नैनीताल: भागीरथी नदी पर बन रही जल विद्युत परियोजनाओं के संबंध में दायर जनहित याचिका को निस्तारित करते हुए हाईकोर्ट ने इस सम्बंध में राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं कि वह नेशनल गंगा रिवर बेसिन अथारिटी को यह मामला संदर्भित करे। अथारिटी इस मामले मेें विशेषज्ञों की रिपोर्ट तैयार कराए कि उक्त जल विद्युत परियोजनाओं का निर्माण कार्य जनहित में जारी रखा जाए अथवा नहीं। लोहारीनाग पाला व भैरव घाटी स्टेज प्रथम व द्वितीय जल विद्युत परियोजना को लेकर रिलैक द्वारा जनहित याचिका पर हाईकोर्ट की खंडपीठ ने सोमवार को सुनवाई की। याचिका में कहा गया कि लोहारीनाग पाला जल विद्युत परियोजना के निर्माण कार्य से पर्यावरण को खतरा पहुंच रहा है। याचिका पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति वीके गुप्ता की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं कि वह नेशनल गंगा रिवर बेसिन अथारिटी को इस संवेदनशील मामले को तय करने के लिये संदर्भित करे कि उक्त परियोजनाओं का निर्माण कार्य आगे जारी रखा जाए या नहीं। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री गुप्ता व न्यायमूर्ति वीके बिष्ट की खंडपीठ ने नेशनल गंगा रिवर बेसिन ऑथोरिटी को भी निर्देश दिए हैं कि वह विशेषज्ञों की रिपोर्ट तैयार करते समय यथासंभव सभी पक्षों को शामिल करे तथा पक्षकारों को भी पक्ष रखने का मौका दे। अथारिटी से इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट 4 सप्ताह में राज्य सरकार को देने को कहा गया है।

No comments:

Post a Comment