Wednesday 27 May 2009

गढ़वाल विवि: अब सीधे नहीं होंगे प्रवेश

-गढ़वाल विवि के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए अब होगी लिखित परीक्षा -विवि के केंद्रीय विवि बनने पर लिया गया यह निर्णय -श्रीनगर गढ़वाल, देहरादून व दिल्ली में होंगे परीक्षा केंद्र श्रीनगर गढ़वाल, जागरण कार्यालय: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए अब छात्रों को सीधे प्रवेश की सुविधा नहीं मिलेगी। इसकी बजाय अब इन पाठ्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। गढ़वाल विवि प्रशासन ने विवि को केंद्रीय दर्जा मिलने पर यह निर्णय लिया है। परीक्षा के लिए श्रीनगर गढ़वाल, देहरादून व दिल्ली में परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाएंगे। सोमवार को विवि के कुलपति प्रो. श्रीकृष्ण सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हाईपावर कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिए गए। कुलसचिव एचबी थपलियाल ने बताया कि केंद्रीय विवि का पहला सत्र जुलाई माह से शुरू हो रहा है। इसके तहत बीए, एमए, बीएससी और एमएससी में विगत सालों की भांति ही प्रवेश प्रक्रिया रहेगी, जबकि मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म, रिमोटसेंसिंग, बीपीएड, योगा, माइक्रोबायोलाजी, इनवायरमेंटल इकोनॉमिक्स, पीजी डिप्लोमा इन टूरिज्म और ह्यूमन राइट्स जैसे पाठ्यक्रमों में लिखित परीक्षा के आधार पर ही प्रवेश दिया जाएगा। अखिल भारतीय स्तर पर परीक्षार्थी इस लिखित परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इसके लिए आगामी 19 जुलाई को श्रीनगर, देहरादून और दिल्ली में विवि की ओर से बनाए गए परीक्षा केन्द्रों में यह लिखित परीक्षा होगी।

No comments:

Post a Comment