Wednesday 13 May 2009

केदारनाथ के लिए हवाई सेवा शुरू

पंद्रह मई से एक और हेलीकाप्टर देगा अपनी सेवा -गरीब व असहाय यात्रियों को भी मिलेगी छूट रुद्रप्रयाग : प्रभातम एविएशन ने विश्व प्रसिद्ध धाम भगवान केदारनाथ के लिए फाटा से अपनी हवाई सेवा मंगलवार से शुरू कर दी है। फिलहाल कंपनी एक ही हेलीकाप्टर से सेवाएं दे रही है, शुक्रवार से तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए कंपनी का एक और हेलीकाप्टर अपनी सेवाएं देगा। विगत चार वर्ष से फाटा से भगवान केदारनाथ के लिए प्रभातम एविएशन अपनी सेवाएं देती आ रही है। इससे यहां पहुंचने वाले यात्रियों में भी बढ़ोत्तरी हुई है। इस वर्ष भी तीर्थयात्रियों को भगवान केदारनाथ की सुगम यात्रा कराने के लिए प्रभातम एविएशन ने मंगलवार से एक हेलीकाप्टर के साथ अपनी सेवाएं शुरू कर दी है। कंपनी के उत्तराखंड प्रबंधक बृजमोहन बिष्ट ने बताया कि फिलहाल एक ही हेलीकाप्टर तीर्थयात्रियों की सेवा के लिए मौजूद है। पंद्रह मई से एक और हेलीकाप्टर यात्रियों को भगवान केदारनाथ की यात्रा कराने को लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि फाटा से केदारनाथ तक आने जाने का किराया 6,990 रुपये तथा पूजा का 1100 रुपये अतिरिक्त देना होगा। एक ओर का किराया 3,990 रुपये निर्धारित है। वहीं कंपनी के कै.भूपेंद्र ने बताया कि कंपनी असमर्थ यात्रियों को किराए में छूट भी देगी।

No comments:

Post a Comment