Thursday 14 May 2009

उत्तराखंड में 52.24 फीसदी मतदान

पौड़ी संसदीय सीट के तेरह केंद्रों पर लोगों ने किया बहिष्कार हरिद्वार जिले में सबसे ज्यादा और चंपावत जिले में सबसे कम मतदान कुछ जगह ईवीएम खराब होने मतदाता सूचियों से नाम गायब होने से लोग रहे परेशान दून में फौजियों के वोट डालने पर कांग्र्रेस ने मचाया शोर सूबे की पांच लोकसभा सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया आज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। आज कुल 52.24 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सबसे अधिक मतदान हरिद्वार जिले में 65 फीसदी और सबसे कम चंपावत जिले में 40 फीसदी रहा। खास बात यह रही है कि पौड़ी संसदीय सीट में तेरह स्थानों पर लोगों ने विकास के मुद्दे पर मतदान प्रक्रिया का बहिष्कार किया। देहरादून में वर्दी में वोट डालने आए फौजियों को लेकर कांग्र्रेस ने खासा हंगामा किया। आज मौसम अपेक्षाकृत ठंडा होने की वजह से मतदान में सुबह से ही तेजी आ गई थी। राज्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सूबे में मतदान का प्रतिशत रहा। कई दूरस्थ इलाकों से देर रात कर अधिकृत सूचना न पहुंच पाने के कारण इस प्रतिशत में मामूली कमी-वेशी की संभावना है। सभी सीटों में कई स्थानों पर ईवीएम में खराबी के चलते मतदान प्रक्रिया बाधित रहने की खबर है। साथ ही मतदाता सूचियों से नाम गायब होने की शिकायतें आम रहीं। अलबत्ता कहीं से भी किसी अप्रिय वारदात की खबर नहीं है। खास बात यह रही कि पौड़ी संसदीय सीट में तेरह स्थानों पर ग्र्रामीणों ने विकास के मुद्दे पर मतदान प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया। पौड़ी जनपद में खड़कोली और गड़ीगांव, रुद्रप्रयाग जिले में जखोली विकास खंड के बासी नामक स्थानों पर लोगों ने मतदान नहीं किया। चमोली जिले की बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र में भेमरू, भरकी, खौ-स्यूण, थैैंग, कलकोट, डुमक, कर्णप्रयाग विधानसभा के पजियाणा, छिमला और थराली के धारकोट व बलाण में भी लोगों मतदान प्रक्रिया का बहिष्कार किया। राज्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बताया कि सूबे में मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा। चमोली, पिथौरागढ़, पौड़ी और उत्तरकाशी से ईवीएम खराब होने की सुबह शिकायतें मिली थीं। इन्हें तत्काल ही बदल दिया गया। ऐसे में मतदान का समय बढ़ाने की जरूरत नहीं पड़ी। मतदान का जिलेवार प्रतिशत जिला प्रतिशत पौड़ी 48 चमोली 48 रुद्रप्रयाग 57 टिहरी 41 उत्तरकाशी 55 देहरादून 52 हरिद्वार 65 नैनीताल 54 अल्मोड़ा 45 ऊधमसिंह नगर 62 चंपावत 40 बागेश्वर 51 पिथौरागढ़ 48 ------------------------ संसदीय सीट फीसदी (लगभग) पौड़ी 49.44 टिहरी 50.16 हरिद्वार 57.81 नैनीताल 57.82 अल्मोड़ा 46.45

No comments:

Post a Comment