Monday 13 April 2009

आखिरी पखवाड़े छाए रहेंगे उडऩ खटोलेकांग्रेस ने भी लिया हेलीकॉप्टर

प्रदेश के आसमान में लोकसभा चुनाव के आखिरी पखवाड़े में हेलीकॉप्टर और विमानों की भरमार होगी। कांग्रेस ने भी हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। भाजपा पहले से इसका इस्तेमाल कर रही है।हालांकि, दोनों प्रमुख दल दावा कर रहे हैं कि उनकी कोशिश ज्यादा से ज्यादा स्थानों को सड़क मार्गों से छूने और वहां के लोगों से मिलने की है। इसके बावजूद भाजपा दो ह3ते पहले से हेलीकॉप्टर से लोगों तक पहुंचने में जुटी है। मु2यमंत्री भुवनचंद्र खंडूरी के चुनावी दौरे के लिए पवन हंस के इस हेलीकॉप्टर को हाईकमान ने भेजा था। इसका फायदा मंत्रियों ने अपने हिस्से के चुनाव क्षेत्रों तक पहुंचने में किया। भाजपा के हेलीकॉप्टर संचालन से कई सालों से जुड़े एक प्रमुख नेता के मुताबिक पार्टी की कोशिश एक ही हेलीकॉप्टर से पूरा चुनाव निकालने की है। ३० अप्रैल तक मु2यमंत्री इसे अपने पास रखेंगे। इसके बाद केंद्रीय नेता और सितारा प्रचारक आएंगे तो वह उनके साथ ही रहेंगे। इसके बावजूद पार्टी का एक और हेलीकॉप्टर लेने का इरादा है। कांग्रेस ने भी हेलीकॉप्टर सेवा तीन दिन के लिए ले ली है। प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य के अनुसार दूरस्थ और दुर्गम इलाकों में जल्दी पहुंचने और अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा जरूरी है। फिलहाल, कांग्रेस के पास एक ही हेलीकॉप्टर है। इसे अभी वापस भेजा जाएगा। इसके बाद फिर हेलीकॉप्टर आएंगे। पार्टी के सितारा प्रचारकों के साथ ही प्रदेश के नेताओं को भी यह मुहैया कराया जा सकता है। दोनों दलों की कोशिश १० मई तक धुआंधार प्रचार करने की है। ऐसे में हेलीकॉप्टर सेवा उनके लिए काफी उपयोगी साबित होगी।

No comments:

Post a Comment