Wednesday 22 April 2009

उत्तराखँड में विकसित हो मनोरंजन उद्योग : यतीन्द्र

कोटद्वार- कई लोकप्रिय सीरियलों का सफल निर्देशन कर चुके यतींद्र रावत ने उत्तराखँड के ख्यातिप्राप्त कलाकारों की कमेटी बनाकरयहां मनोरंजन उद्योग विकसित किए जाने पर जोर दिया है। मूलरूप से संगलाकोटी क्षेत्र के ग्राम गुडिंडा निवासी यतींद्र रावत शक्तिमान, दीवार, युग, तलाक क्यों?, मर्यादा, सौतेला, हमारी बहू तुलसी, चांद के पार चलो, सौतन, साजन आदि कई सीरियलों में निर्देशन कर रजतपट पर अपना लोहा मनवा चुके हैं। यहां एक मुलाकात में उन्होंने कहा कि कला हर व्यक्तित में मौलिक रूप से होती है। जरूरत है कि वातावरण तैयार कर उसे निखारा जाए। कमजोर पारिवारिक पृष्ठभूमि के बावजूद मायावी नगरी में अपने पैर जमाने के पीछे उन्होंने दृढ़ संकल्प शक्ति बताया। कहा कि में कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए मनोरंजन कर में कटौती के साथ ही फिल्म व सीरियल निर्माण के लिए स4िसडी की व्यवस्था की जानी चाहिए। इस मौके पर सहारा-वन पर चल रहे सीरियल घर एक सपना के निर्देशक प्रभात रावत, रंगकर्मी विजेंद्र चौधरी आदि भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment