Saturday 18 April 2009

धमाकेदार आगाज करेंगे खंडूरी

लोकसभा चुनावों में मु2यमंत्री मेजर जनरल (अप्रा) अपने प्रचार अभियान का आगाज जोरदार ढंग से करेंगे। १९ अप्रैल को विकासनगर (टिहरी सीट) से शुुरू होने वाले अभियान को जबरदस्त बनाने के लिए भाजपा भी पूरी ताकत झाोंक रही है। इस मौके पर टिहरी रियासत के महाराजा और महारानी भी मु2यमंत्री के साथ रहेंगे।खंडूरी ने अभी तक पार्टी के मोरचों और प्रकोष्ठों के स6मेलनों में ही शिरकत की है। पार्टी चाहती है कि प्रदेश के शीर्ष नेता होने के नाते मु2यमंत्री के चुनाव अभियान की शुरुआत ऐसी हो कि पार्टी के कार्यकर्ता जोश से भर जाएं और लोगों में भी जोरदार संदेश जाए। जनसभा में कोई कमी न रहे इसके लिए हर स्तर के पार्टी पदाधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा तादाद में लोग जुटाने की हिदायत दी गई है। खंडूरी की पहली जनसभा में पार्टी टिहरी के राजपरिवार की नाराजगी दूर करने की भी कोशिश करेगा। हालांकि, पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) नरेश बंसल ने इससे इनकार किया कि टिहरी राजपरिवार को पार्टी से किसी प्रकार की नाराजगी है। उन्होंने कहा कि विकासनगर में जनसभा को संबोधित करने के लिए महाराजा मनुजेंद्र शाह और उनकी धर्मपत्नी दोनों मौजूद रहेंगी। इसमें दो राय नहीं कि टिहरी सीट पर राजपरिवार का असर काफी है। विश्वस्तरीय निशानेबाज और ग्लैमरस होने के बावजूद पार्टी प्रत्याशी जसपाल राणा इसी के चलते राजपरिवार का आशीर्वाद हासिल करने के लिए खुद उनके पास गए थे। विकासनगर की जनसभा के जरिये ही पार्टी प्रदेश में चुनावी माहौल को रंगत देना चाहती है। साथ ही खंडूरी का व्यस्त चुनावी कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। वे २०-२२ दिनों में प्रदेश भर में तकरीबन ७० सभाओं को संबोधित करेंगे। यहां गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रंट के शीर्ष नेताओं को भी मंच पर साथ रखा जाएगा। टिहरी सीट पर गोरखाली मतदाताओं की भारी तादात और फ्रंट की बढ़ती पकड़ के कारण भाजपा ने यह फैसला किया है। ...

No comments:

Post a Comment