Thursday 16 April 2009

थल मेले में मची सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

थल (पिथौरागढ़)। ऐतिहासिक और व्यापारिक महत्व के थल मेले में मंगलवार को आधी रात के बाद तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची रही। कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों को घंटों बांधे रखा। देर रात जिला पंचायत के अपर मु2य अधिकारी राम सिंह खड़ायत ने मेले का औपचारिक रूप से समापन कर दिया।थल मेले में बीती रात प्रकाश रावत एंड पार्टी, उमा क्रियेशन के अनिल चौहान, दिनेश बेरी, लोकगायक गोविंद दिगारी, सुरेश सुरीला, बबीता उपे्रती, बसंती बिष्ट, पप्पू कार्की ने कई गीत पेश किए। दर्शकों ने कार्यक्रमों का जमकर आनंद उठाया। स्थानीय कलाकार किशन कार्की, सुंदर बाफिला ने भी अपने फन का जादू बिखेरा। कार्यक्रमों को देखने के लिए भाजपा नेता मोहन सिंह रावत गांववासी, भाजपा जिलाध्यक्ष शमशेर सत्याल, ग्राम प्रधान सुरेंद्र पांगती समेत कई वरिष्ठ लोग लोग मौजूद रहे। मेले का संचालन जिला पंचायत करता है। अपर मु2य अधिकारी ने कहा कि स्थानीय लोगों के सहयोग से इस बार मेला काफी शालीन रहा है। व्यवस्थाओं को जिला पंचायत के अवर अभियंता निर्मल उपे्रती, मोहन गड़कोटी आदि ने अंजाम दिया। शांति व्यवस्था के लिए पुलिस का व्यापक बंदोबस्त किया गया था। कार्यक्रम का संचालन केके पंत ने किया।

No comments:

Post a Comment