Monday 13 April 2009

टिहरी के लिए मतदान करेंगे एनडी

जिला निर्वाचन अधिकारी से मांगा पोस्टल बैलेट देहरादून। आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एनडी तिवारी टिहरी लोकसभा के लिए मतदान करेंगे। वह इस बार ईवीएम का बटन दबाने के बजाए पोस्टल बैलेट से वोट करेंगे। इसके लिए तिवारी ने जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा है।प्रदेश के पूर्व मु2यमंत्री एनडी तिवारी दून के मतदाता है। उनका नाम एफआरआई के मतदाता सूची में दर्ज है, जोकि पहले मसूरी तथा अब कैंटोनमेंट विधानसभा क्षेत्र में आ रहा है। परिसीमन के बाद यह क्षेत्र टिहरी संसदीय क्षेत्र में चला गया है। पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने यहीं से मतदान किया था। तभी से उनका नाम सूची में चलता आ रहा है। लोकसभा चुनाव में वह मतदान करने से वे वंचित न रह जाए। इसके लिए उन्होंने सतर्कता बरती है। जिला निर्वाचन अधिकारी को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने पोस्टल बैलेट की मांग की है। ताकि लोकतंत्र की नींव वोट की मह8ाा बनी रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह नेगी ने बताया कि आंध्र प्रदेश के राज्यपाल तथा प्रदेश के पूर्व मु2यमंत्री का पत्र मिल चुका है। उन्होंने बताया कि २७ अप्रैल तक प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह आवंटित हो जाएगा। इसके बाद उन्हें पोस्टल बैलेट भेज दिया जाएगा। 1योंकि, लोकतंत्र में कुल लोगों को पोस्टल बैलेट से मतदान करने का अधिकार होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे यदि किसी और व्य1ित का अनुरोध पत्र मिलता है तो निश्चित ही स्वीकार किया जाएगा। उसे भी पोस्टल बैलेट मुहैया कराने की पूरी कोशिश की जाएगी।

No comments:

Post a Comment