Tuesday 17 March 2009

सुविधाओं से लैस होगा अस्पताल

Mar 17, कोटद्वार (पौड़ी गढ़वाल)। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जल्द ही राजकीय संयुक्त चिकित्सालय अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नजर आएगा। एशियन डेवलपमेंट बैंक इसके लिए सहायता दे रहा है। बैंक की एक टीम ने सोमवार को अस्पताल का निरीक्षण किया। राजकीय संयुक्त चिकित्सालय आज भी कई आवश्यक सुविधाओं से महरूम है। इसके चलते मरीजों को अन्यत्र रेफर करना चिकित्सकों की मजबूरी बन जाता है। सीमित सुविधाओं के बावजूद चिकित्सालय में प्रतिदिन औसतन पांच सौ मरीजों की आवाजाही होती है। अब प्रदेश सरकार पीपीपी मोड का सहारा लेकर एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से चिकित्सालय की दशा सुधारने जा रही है। चिकित्सालय सूत्रों के मुताबिक, एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से पीपीपी मोड के तहत चिकित्सालय में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस डाइग्नोस्टिक सेंटर स्थापित किया जा रहा है। सेंटर में सिटी स्केन, एमआरआई, कार्डियक लैब व अत्याधुनिक पैथोलॉजी लैब होगी। बैंक के सात-सदस्यीय दल ने इस संबंध में चिकित्सालय के सीएमएस डा.आरएस रावत से वार्ता कर चिकित्सालय का निरीक्षण भी किया। डा.रावत ने बताया कि दल ने निरीक्षण के दौरान संतोष जाहिर किया है। भूमि की कमी बन सकती है रोड़ा

No comments:

Post a Comment