Monday 23 March 2009

चार धाम यात्रा:यात्रा पैकेज टूर की नई दरें जारी

इस दौर में भगवान के दर्शन करना भी महंगा होता जा रहा है। चार धाम यात्रा सीजन नजदीक आते ही गढ़वाल मंडल विकास निगम ने अपने यात्रा पैकेज टूर की नई दरें जारी कर दी हैं। वर्ष, 2009-10 के लिए जो दरें तय की गई हैं, वे पिछली दरों के मुकाबले पांच से 35 प्रतिशत ज्यादा हैं। हालांकि दरों में की गई इस वृद्धि के पीछे महंगाई के साथ ही निगम की परिवहन सेवाओं व पर्यटक आवास गृहों में बढ़ाई गई यात्री सुविधाएं प्रमुख कारण हैं। जीएमवीएन के जरिये भगवान बदरी-केदार व गंगोत्री-यमुनोत्री की तीर्थ यात्रा करने वालों को इस बार यात्रा के दौरान ज्यादा बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। यात्रियों को इसके लिए ज्यादा कीमत भी चुकानी होगी। निगम के पर्यटन अनुभाग ने चार धाम यात्रा के अपने पैकेज टूर की दरों में पांच से 35 प्रतिशत तक की वृद्धि की है। दिल्ली-चार धाम-दिल्ली के जिस पैकेज टूर की दर वर्ष 2008-09 में प्रति व्यक्ति 13,930 थी, अब वह बढ़कर 16,500 रुपये कर दी गई है। इसी तरह ऋषिकेश-चार धाम-ऋषिकेश का पैकेज टूर 10,360 रुपये से बढ़कर 12,940 रुपये हो गया है। दिल्ली से बदरीनाथ-केदारनाथ पैकेज टूर की दर में 35 फीसदी, तो ऋषिकेश से बदरीनाथ-केदारनाथ के टूर की दरों में 28 फीसदी की वृद्धि की गई है। इसी तरह अन्य पैकेज टूर की दरें भी बढ़ाई गई हैं। निगम के महाप्रबंधक (पर्यटन) जुगल किशोर पंत का कहना है कि श्रद्धालुओं को ज्यादा आरामदेह यात्रा कराना निगम का उद्देश्य है। लिहाजा, पिछले वर्ष के मुकाबले पर्यटक आवास गृहों व पर्यटन सेवाओं में बेहतर सुविधाएं जुटाई गई हैं। इन सुविधाओं के सापेक्ष ही यात्रा दरों में वृद्धि की गई

No comments:

Post a Comment