Friday 27 February 2009

सीआईसी के आदेशोï को भी रखा ताक मेï

Feb 6, चम्बा(टिहरी गढ़वाल)। लघु सिंचाई विभाग के अधिकारी सूचना के अधिकार का मखौल उड़ाने से बाज नहीï आ रहे हैï। स्थिति यह है कि मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी)आरएस टोलिया के आदेशोï को भी ताक मेï रखा जा रहा है। आयुक्त ने सूचना के अधिकार के तहत जड़धार गांव कलस्टर योजना की जांच के आदेश दिए थे, जिस पर लघु सिंचाई विभाग के अभियंता ने जांच के आदेशोï की अनदेखी कर उसे ठंडे बस्ते मेï डाल दिया। गौरतलब है कि चम्बा प्रखंड के अंतर्गत जड़धार गांव कलस्टर सिंचाई योजना मेï धांधली होने पर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता विजय जड़धारी ने लघु सिंचाई विभाग से सूचना के अधिकार के तहत दिसम्बर 2007 मेï कई बिंदुओï पर जानकारी मांगी थी। जिस पर विभाग ने साल भर तक कोई सूचना नही दी। प्रार्थी ने जनवरी 2008 मेï अपीलीय अधिकारी को सूचना देने के लिए आवेदन किया। अपीलीय अधिकारी ने भी संज्ञान न लेते हुए कोई कार्रवाई नहीï की। इसके बाद उन्होïने ने सूचना आयोग मेï अपील की, जिसके बाद मुख्य सूचना आयुक्त आरएस टोलिया ने सूचना को गंभीरता से लेते संबंधित अधिकारियोï को फटकार लगाई। अपने आदेश मेï आयुक्त ने लिखा कि अधीक्षण अभियंता लघु सिंचाई वृत्त पौड़ी दो सप्ताह के अंदर मामले की जांच कर ग्राम पंचायत मेï जन सुनवाई कर उन्हेï प्रगति से अवगत कराए। साथ ही अन्य ग्रामीणोï की योजनाओï से संबंधित समस्याओï का निराकरण भी मौके पर करेï। लेकिन विभागीय अधिकारी ने एक माह का समय बीत जाने पर इस बाबत कोई कार्रवाई नहीï की है। सामाजिक कार्यकर्ता विजय जड़धारी का कहना है कि आयुक्त के निर्देश पर विभाग ने जो सूचना उपलब्ध कराई थी उसमेï फर्जी भुगतान का मामला प्रकाश मेï आया है। उन्होïने मुख्य आयुक्त पुन: कार्रवाई की मांग की है।

No comments:

Post a Comment