Thursday 26 February 2009

नया शिक्षा सत्र नौ अप्रैल से

देहरादून, नया शिक्षा सत्र अब एक की बजाए नौ अप्रैल से प्रारंभ होगा। शासन को महकमे के स्तर पर गृह परीक्षा कार्यक्रम में तब्दीली नागवार गुजरी है। लिहाजा पांचवीं व आठवीं की सार्वजनिक परीक्षा समेत गृह परीक्षा 23 मार्च से शुरू होंगी। राज्य में सभी जिलों में पांचवीं, आठवीं समेत गृह परीक्षाएं अब 23 मार्च से 31 मार्च तक होंगी। सात अपै्रल तक मूल्यांकन के बाद आठ अप्रैल को रिजल्ट घोषित किया जाएगा। इस स्थिति में चालू सत्र आठ अप्रैल तक बढ़ाया गया है। शिक्षकों की हड़ताल बीती रविवार समाप्त होने के बावजूद शासन ने गृह परीक्षा कार्यक्रम आगे खिसकाई गई तारीख से ही कराने का फैसला किया था। शिक्षा सचिव डा. राकेश कुमार ने इस संबंध में महकमे को निर्देश दिए थे। साथ ही उन्होंने बढ़ाई गई अवधि में प्राइमरी व अपर प्राइमरी के साथ माध्यमिक स्कूलों में पढ़ाई सुचारू रखने के निर्देश दिए थे। पहले गृह परीक्षा कार्यक्रम 20 फरवरी से तय किया गया था। शिक्षकों की हड़ताल के चलते पहले इस कार्यक्रम में दो दिन की तब्दीली की गई थी। हड़ताल जारी रहने की वजह से शासन ने महकमे को 23 मार्च से परीक्षा कार्यक्रम तय करने के निर्देश दिए। इस बीच हड़ताल खत्म होने और अगले दिन महाशिवरात्रि पर्व का अवकाश होने की वजह से शासन के निर्देशों की जानकारी शिक्षा निदेशालय को नहीं मिली। निदेशालय ने नया सत्र शुरू होने में देरी नहीं हो, इसके मद्देनजर 25 फरवरी से गृह परीक्षा कार्यक्रम के निर्देश दिए थे। सचिव के निर्देशों के मद्देनजर निदेशालय ने गृह परीक्षा कार्यक्रम दोबारा संशोधित कर 23 मार्च से ही कराने के निर्देश मंगलवार को जारी किए हैं।

No comments:

Post a Comment