Wednesday 18 February 2009

विवि कर्मियों की हड़ताल से कामकाज ठप

18 feb-नैनीताल: यूजीसी की सिफारिशें लागू करने व कुमाऊं विवि को केंद्रीय दर्जा प्रदान करने की मांग के समर्थन में कूटा का कार्य बहिष्कार दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान बैठक में शासन के कुमाऊं विवि के प्रति नकारात्मक रवैये की तीखी निंदा की गई। कूटा केंद्रीय विवि को लेकर जनमत तैयार करने में जुटा है। मंगलवार को डीएसबी परिसर प्रांगण में एकत्र प्राध्यापकों ने बैठक कर यूजीसी की सिफारिशों के अनुरूप उन्हें सुविधाएं दिए जाने की पुरजोर मांग उठाई। वक्ताओं ने राज्य सरकार द्वारा विवि की हर स्तर पर की जा रही उपेक्षा को निंदनीय बताते हुए कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कुमाऊं पिछड़ता जा रहा है। वक्ताओं ने केंद्रीय विवि को लेकर राज्य व केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए चेताया कि यदि इस मसले पर निर्णय नहीं लिया गया तो कूटा लोस चुनाव बहिष्कार के फैसले से पीछे नहीं हटेगा। कूटा अध्यक्ष डा.अजय अरोरा ने बताया कि बुधवार से सभी शिक्षक शिक्षणेतर कर्मियों के साथ मिलकर विवि प्रशासनिक भवन में सभा करेंगे। इस मौके पर प्रो.पीएस आनंद, प्रो.आरसी मिश्रा, प्रो.डीएस कार्की, प्रो.बीआर कौशल, प्रो.बीएस बिष्ट, प्रो.एसएम पाण्डे, प्रो.अनिता परिहार, प्रो.मधुबाला नयाल, प्रो.मुन्नी पलडि़या, प्रो.आरपी सिंह, प्रो.जीएस नेगी, डा.विजय कृष्ण, प्रो.अनिल जोशी, डा.शिरीष मौर्य, डा.चंद्रकला रावत, डा.राजेश्र्वरी पंत समेत अन्य प्राध्यापक मौजूद थे। संचालन डा.पीडी पंत ने किया। कुमाऊं विवि के शिक्षणेतर कर्मियों की बेमियादी हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही। हड़ताल के कारण विवि प्रशासनिक भवन तथा डीएसबी परिसर में कामकाज ठप रहा। विवि में तालाबंदी के कारण छात्रों को बैरंग लौटना पड़ा। विवि प्रशासनिक भवन में आयोजित सभा में सरकार के कर्मचारी विरोधी रवैये पर तीव्र रोष जाहिर किया गया। प्रशासनिक भवन प्रांगण में विवि संघर्ष समिति के मुख्य संयोजक एनडी बिनवाल की अध्यक्षता में हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने राज्य कर्मियों को छठे वेतन आयोग की सिफारिशों का लाभ देने की घोषणा कर दी है, लेकिन विवि कर्मियों को जानबूझकर इस लाभ से वंचित किया जा रहा है। इस अवसर पर 19 फरवरी को संयुक्त मोर्चा के बैनर तले नगर में रैली निकालने और डीएम के माध्यम से को मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजने का ऐलान किया गया। वक्ताओं ने कहा कि सरकार लगातार विकास कार्यो की घोषणाएं कर रही है, लेकिन कर्मचारियों के हितों पर खामोश है। वक्ताओं ने छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू न करने पर आंदोलन तेज करने की धमकी दी। इस दौरान विवि में कार्यरत संविदा कर्मियों को नियमित करने की मांग भी की गई। इसके अलावा विवि के वित्तीय संकट को दूर करने और डीपीसी कराने पर भी जोर दिया गया। सभा में पहुंचे विवि कार्य परिषद के सदस्य डा.सुरेश डालाकोटी ने भी आंदोलन का पुरजोर समर्थन किया। इस मौके पर कर्मचारी नेता एनएस रजवार, वीरेन्द्र जोशी, आरसी पंत, एलडी खुल्बे, डीसी हर्बोला, नीरज साह, भूपाल करायत, चंद्रशेखर भट्ट, जगदीश पपनै, एमएम पांडे, इंद्रा पंत, आनंद रावत, हेमंत सनवाल आदि ने विचार रखे। सभा का संचालन कुंवर सिंह जलाल ने किया। इधर कर्मचारी संयुक्त मोर्चे ने विवि कर्मियों के आंदोलन के समर्थन में गुरुवार 19 फरवरी को नैनीताल में विशाल रैली निकालने का ऐलान किया है।

No comments:

Post a Comment