Friday 27 February 2009

नई टिहरी में पांच मार्च से नहीं होगा पालीथिन का प्रयोग

Feb 26, नई टिहरी गढ़वाल। नगर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिए 5 मार्च से पालीथिन का प्रयोग प्रतिबंधित होगा। अगर कोई पालीथिन का प्रयोग करता हुआ पकड़ा जाता है तो उसे जुर्माना भुगतना पड़ेगा। पालीथिन उन्मूलन को लेकर पालिका अध्यक्ष के आवास पर आयोजित बैठक में व्यापारी नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने पालीथिन को रोकने के लिए चर्चा की। पालिका अध्यक्ष राकेश सेमवाल ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि नगर में 5 मार्च से पालीथिन के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। पालिका, प्रशासन व व्यापारियों की संयुक्त टीम नगर में दुकानदारों व जनता से पालीथिन का प्रयोग न करने की अपील करेगी। इसके बाद भी यदि कोई व्यापारी या व्यक्ति पालीथिन को प्रयोग करते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ जुर्माने के साथ ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। व्यापारी वर्ग के लिए जुर्माना पांच सौ से लेकर एक हजार व ग्राहकों के लिए एक सौ से लेकर एक हजार रुपये निर्धारित किया गया है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष भगत सिंह चौहान व बौराड़ी के अमरीश पाल ने अभियान में पूर्ण रूप से सहयोग देने की बात कही। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल अतीक, महामंत्री विजय कठैत, सूर्यमणी उनियाल, ढुगीधार चौकी इंर्चाज एसपी शर्मा आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment