Wednesday 25 February 2009

भूकंप इंजीनियरिंग समेत दो नए कोर्स होंगे शुरू

25.2.9- देहरादून, : गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्र्वविद्यालय पंतनगर में बीटेक की सौ सीटें बढ़ाई गई हैं। साथ ही भूकंप इंजीनियरिंग एवं इंट्रोडक्शन टू एनवायरनमेंट इंजीनियरिंग के दो नए अत्याधुनिक पाठ्यक्रम शुरू होंगे। उच्च व तकनीकी शिक्षा में नए आधुनिक पाठ्यक्रमों की राज्य सरकार की चाहत परवान चढ़ रही है। राज्यपाल के अभिभाषण में बाकायदा इसे तवज्जो मिली है। प्रतिष्ठित कृषि विवि में उक्त दो नए कोर्स विकसित किए गए हैं, जबकि नैनो टेक्नोलाजी, बायो इन्फार्मेटिक्स, पोस्ट हार्वेस्ट, फिजियोलाजी, पर्यावरण आर्थिकी व जलवायु परिवर्तन जैसे महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम विकसित किए जा रहे हैं। यही नहीं, विश्र्वविद्यालय फार्म व मटकोटा स्थित कार्यशाला के आधुनिकीकरण का कार्य किया जा रहा है। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में छात्राओं के लिए 50 फीसदी स्थान आरक्षित किए गए हैं। बीपीएल परिवारों की छात्राओं को कक्षा नौ में प्रवेश पर एक हजार व कक्षा दस में प्रवेश पर दो हजार रुपये बतौर स्कालरशिप मिलेंगे।

No comments:

Post a Comment