Wednesday 21 January 2009

सरकारी विभागों में प्राइवेट वाहन बंद

21jan-देहरादून, : सरकारी विभागों में किराए में चलने वाले प्राइवेट वाहनों का संचालन अब नहीं हो पाएगा। विभागों में चल रहे प्राइवेट वाहनों से परिवहन विभाग वसूली की कार्रवाई करेगा। अवैध रूप से लाल व नीली बत्ती लगे वाहनों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। विभाग राजस्व बढ़ाने के लिए सूबे की चार चेकपोस्टों को फिर से एक्टिव करने जा रहा है। मंगलवार को मंडलायुक्त व परिवहन सचिव डा. उमाकांत पंवार ने शिविर कार्यालय में आयोजित बैठक में इस आशय के निर्देश जारी किए। परिवहन विभाग में आ रही कठिनाइयों और कार्यप्रणाली को लेकर परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में मंडलायुक्त ने विभिन्न जिलों के विभागों को वहां संचालित प्राइवेट वाहनों की सूची उपलब्ध कराने के साथ ही उनसे कर वसूली की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस पर पाबंदी के निर्देश दिए। साथ ही अवैध रूप से लाल व नीली बत्ती लगा कर चल रहे वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

No comments:

Post a Comment