Friday 30 January 2009

भाजपा को मंत्रियों में दिखी जीत की ताकत

30 jan- नई दिल्ली, : लोकसभा की जंग में भाजपा ने कांग्रेस से सीधे मुकाबले वाले छोटे, लेकिन महत्वपूर्ण सूबे उत्तराखंड में जीतने का दम रखने वाले राज्य सरकार के दो मंत्रियों व मशहूर निशानेबाज जसपाल राणा पर दांव लगाया है। प्रदेश अध्यक्ष बची सिंह रावत नैनीताल सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे। पार्टी ने गोवा की एक, अंडमान निकोबार की एक व पश्चिम बंगाल की 17 सीटों के लिए भी उम्मीदवार तय कर दिए हैं। दार्जिलिंग से देवा शेरपा व जलपाईगुड़ी से दीपेन प्रमाणिक को टिकट दिया गया है। पार्टी ने माकपा के पूर्व सांसद ब्रतीन सेनगुप्ता को भी मैदान में उतारा है। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने बृहस्पतिवार सुबह के सत्र में गोवा, उत्तराखंड, अंडमान निकाबोर द्वीप व पश्चिम बंगाल के लिए लोकसभा उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की। लगभग तीन घंटे चली बैठक में उत्तराखंड की बाकी सीटों के लिए उम्मीदवार तय कर दिए गए। हरिद्वार सीट के लिए प्रदेश ने पहले स्वामी चिन्मयानंद का नाम भी रखा था, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व के सामने इस सीट से केवल मदन कौशिक का नाम ही लाया गया। कौशिक राज्य सरकार में मंत्री हैं और पार्टी का मानना है कि वह बसपा के प्रभाव वाली इस सीट पर बेहतर उम्मीदवार साबित होंगे। राज्य की बाकी तीन सीटों में नैनीताल(उधमसिंह नगर) से प्रदेश अध्यक्ष बची सिंह रावत व अल्मोड़ा (सु) सीट से राज्य सरकार में मंत्री अजय टमटा को उतारा जाएगा। टिहरी सीट से इस बार निशानेबाज जसपाल राणा को टिकट दिया गया है। पार्टी गढ़वाल सीट से मौजूदा सांसद टीपीएस रावत को पहले ही उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। गोवा की बाकी एक सीट मुर्मुगावो से नरेंद्र सवाईकर को और अंडमान निकोबार से पूर्व सांसद विष्णुपाद राय को उम्मीदवार बनाया गया है। भाजपा पश्चिम बंगाल में माकपा के गिरते ग्राफ में कुछ संभावनाएं टटोल रही है। यहां के लिए लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची में 17 नाम हैं। पार्टी ने कृषनगर से प्रदेश अध्यक्ष सत्यव्रत मुखर्जी, बालूरघाट से सुभाष चंद्र बर्मन, कोलकाता उत्तर से तथागत राय, बांकुरा से राहुल सिन्हा, जलपाईगुड़ी से दीपेन प्रमाणिक, झारग्राम से नबेंदु महाली, बैरकपुर से प्रभाकर तिवारी, दार्जिलिंग से देवा शेरपा, उलूबेरिया से राहुल चक्रबर्ती, बशीरहाट से स्वप्न कुमार दास, श्रीरामपुर से देवब्रत चौधरी, कांथी से अमलेश मिश्रा, तामलुक से राजश्री चौधरी, हावड़ा से पौली मुखर्जी व बरासात से माकपा के पूर्व सांसद ब्रतीन सेनगुप्ता के टिकट पक्के कर दिए गए हैं।