Wednesday 28 January 2009

अब आसानी से बिछेगा सड़कों का जाल

28 jan- देहरादून, : सीमा सड़क संगठन ने सामरिक महत्व को देखते इस सीमांत प्रदेश में मुख्य अभियंता की तैनाती की है। इसके साथ ही सूबे में सड़कों का जाल बिछाने के लिए अब प्रोजेक्ट शिवालिक के नाम से काम शुरू किया गया है। सीएम की पहल पर हुए इस निर्णय से राज्य के कई फायदे होने वाले हैं। अब तक यह व्यवस्था सिर्फ अरुणाचल में ही है। सीमांत प्रदेश में केंद्रीय भू-तल परिवहन और रक्षा मंत्रालय की ओर सड़कों का जाल बिछाने का काम सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा किया जाता है। इसके लिए प्रोजेक्ट दीपक चल रहा है। अब तक उत्तराखंड का पूरा नियंत्रण हिमाचल प्रदेश स्थित दफ्तर से चल रहा था। इससे कई बार बेवजह ही देरी हो रही थी। मुख्यमंत्री खंडूड़ी ने इस बारे में केंद्र सरकार वार्ता की थी। अब बीआरओ ने राज्य में मुख्य अभियंता के रूप में चीफ इंजीनियर ब्रिगेडियर जेके नारंग को तैनात किया है। ब्रिगेडियर नारंग ने बताया कि अब ऋषिकेश में चीफ इंजीनियर का दफ्तर खोला जा रहा है। राज्य सरकार ने इसके लिए 18 एकड़ जमीन मिल गई है। भवन निर्माण होने तक आडीपीएल के कुछ कमरे लेकर काम चलाया जाएगा