Tuesday 20 January 2009

प्रवासी उत्तराखंडियों से सीएम ने कहा विकास में दें योगदान

देहरादून, -मुख्यमंत्री भुवनचंद्र खंडूड़ी ने प्रवासी उत्तराखंडवासियों से सूबे के विकास के लिए योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमें अपनी जड़ों को भी सींच कर मजबूत बनाना चाहिए। श्री खंडूड़ी सोमवार को मुंबई के कांदिवली पश्चिम स्थित विद्यालय परिसर में उत्तराखंडवासियों के विभिन्न संगठनों की ओर से आयोजित संयुक्त समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए राज्य ने अनेक उपाय किए हैं। पंचायती राज में 50 फीसदी हिस्सेदारी दी गई है। दूध उत्पादन में महिला सहभागिता बढ़ी है। बालिका खेल प्रोत्साहन, निर्बल वर्ग बालिका आवासीय विद्यालय, निराश्रित विधवा पेंशन, अनुसूचित जाति महिला छात्रवृत्ति आदि योजनाएं लागू की गई हैं। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राम नाईक व मुंबई भाजपा के उपाध्यक्ष जयप्रकाश ठाकुर ने भी समारोह को संबोधित किया। समारोह में उत्तराखंड के प्रवासी समाज के सैकड़ों लोग मौजूद थे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के शहीद कमांडो गजेंद्र सिंह बिष्ट की स्मृति में स्थापित द्वार का उद्घाटन करते हुए कहा कि कारगिल युद्ध में भी शहीद होने वाले सैनिकों में उत्तराखंड से ही अधिक थे। एनएसजी के कमाडो बिष्ट 26 नवम्बर को मुंबई में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए थे।

No comments:

Post a Comment