Wednesday 28 January 2009

अब डिग्री भी केंद्रीय विवि की ही मिलेगी

28 jan - श्रीनगर गढ़वाल, : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल: विश्र्वविद्यालय की मार्च माह से शुरू होने जा रही परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को केंद्रीय विश्र्वविद्यालय की डिग्री मिलेगी। कुलपति प्रो. श्रीकृष्ण सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में मंगलवार को पत्रकारों से में कहा कि नए शिक्षा सत्र से केंद्रीय विश्र्वविद्यालय के नए नियम चरणबद्ध ढंग से लागू होंगे। इसके लिए 11 सदस्यीय नई कार्य परिषद (ईसी) अपनी संस्तुतियां देगी। विश्र्वविद्यालय में इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार एवं अन्य कार्यो के लिए केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय से विवि ने तत्काल रूप से दो करोड़ रुपए की मांग की है। कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि फरवरी माह में यह दो करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। जनवरी से मार्च तक का बजट भी विवि को केंद्र से मिलेगा। कुलपति ने कहा कि केंद्र चाहता है कि केंद्रीय विवि बनने से अब गढ़वाल विवि में गुणात्मक सुधार भी शीघ्र दिखाई दे। व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के शेष दो-चार रिजल्ट भी शीघ्र प्रकाशित कर दिए जायेंगे। कुलपति ने कहा कि कोट्टायम एथलीट प्रकरण में विवि की जांच समिति ने नैतिक जिम्मेदारी तय करने पर क्रीड़ा परिषद को भंग किया गया है। कुलपति ने कहा कि दोषी निजी बीएड कालेजों के नामों की सूची शीघ्र ही तैयार कर दी जाएगी। यूजीसी के नियम पूरे करने वाले अंशकालिक शिक्षकों को नियमित नियुक्तियों में प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय विवि में भी अंशकालिक शिक्षकों का प्रावधान होता है। इस मौके पर कुलसचिव हर्षबल्लभ थपलियाल, डा. एमएम सेमवाल, डा. एसपी सती भी मौजूद थे।