Sunday 25 January 2009

पूर्णागिरि ट्रस्ट को विधेयक लाने पर विचार नहीं: पंत

२५ jsn-टनकपुर: प्रदेश के संसदीय कार्य, पर्यटन एवं संस्कृतिमंत्री प्रकाश पंत ने पूर्णागिरि में ट्रस्ट बनाने की किसी भी संभावना को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा सरकार का अभी ट्रस्ट गठन को लेकर विधानसभा में विधेयक लाने का भी कोई विचार नहीं है। श्री पंत पर्यटक आवास गृह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा वैष्णों देवी मंदिर की तर्ज पर पूर्णागिरि मंदिर में ट्रस्ट गठन की परिस्थितियां नहीं हैं। फिर भी ट्रस्ट की बात को पूरी तरह नकारा नहीं जा सकता। पूर्णागिरि मेले में श्रद्घालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने को मंत्रालय की ओर से गत वर्ष दिया गया 15 लाख का बजट इस बार बढ़ाया जा रहा है। पूर्णागिरि को विश्व मानचित्र पर लाने को सरकार गंभीर प्रयास कर रही है। जिसके तहत यूएनडब्ल्यूटी के मास्टर प्लान के तहत पूरे प्रदेश को सात क्षेत्रों में बांटा गया है जिसमें तीन जोन बनाये गये हैं। इसके तहत 350 करोड़ रुपये एडीबी देगा जिसे पूर्वी, मध्य व पश्चिमी जोन के विकास कार्यो में लगाया जायेगा। पूर्णागिरि मन्दिर में रेलिंग सुधार के लिए चार लाख रुपये दिये गये हैं। पर्यटन मंत्री ने नगरपालिका को हाईमास्ट लाइट व हाइटेक शौचालय के लिए 15 लाख रुपये स्वीकृत करने की बात भी कही।