Sunday 25 January 2009

अब पहाड़ों में भी अश्लील क्लिपिंग

25 jan-देहरादून, : रायपुर में छात्रा से हुए गैंग रेप के मामले में पुलिस को घटना की अस्पष्ट क्लिपिंग के अलावा एक दूसरी युवती की अश्लील क्लिपिंग भी मिली। ऐसे में पुलिस का मानना है कि पकड़े गए आरोपी प्रोफेशनल ब्लैकमेलर हैं, जो युवतियों की अश्लील क्लिपिंग बनाकर बाद में ब्लैकमेल करते हैं। पुलिस गैंग रेप की घटना की क्लिपिंग को अहम सबूत मान रही है। शुक्रवार को दून के रायपुर क्षेत्र में गैंग रेप का मामला प्रकाश में आया था। छात्रा का आरोप था कि युवकों ने उसकी अश्लील क्लिपिंग भी बनाई। पुलिस ने आरोपियों से बरामद दो मोबाइल फोन की जांच की। सूत्रों की मानें तो आरोपी विक्की के मोबाइल से छात्रा की दो अश्लील क्लिपिंग बनाई। विक्की पुलिस की पकड़ से बाहर है, लेकिन पुलिस ने उसका मोबाइल बरामद कर लिया। उसने पहले ही ये दोनों क्लिपिंग डिलीट कर डालीं, लेकिन एक मोबाइल से खींची गई एक अस्पष्ट क्लिपिंग पुलिस को मिल गई। सूत्रों के मुताबिक पुलिस के होश उस वक्त उड़ गए, जब विक्की के मोबाइल में पुलिस को दूसरी युवती की अश्लील क्लिपिंग मिली। क्लिपिंग में युवती उसे ऐसा करने से मना कर रही है। जांच में पुलिस ने पाया कि विक्की ने प्रेमजाल में फंसाकर उक्त युवती की क्लिपिंग बनाई है। आशंका है कि विक्की युवती को ब्लैकमेल कर रहा था। एसपी सिटी पुष्पक ज्योति ने बताया कि पुलिस फोरेंसिक लैब से डिलीट की गई दो क्लिीपिंग अपलोड करने की कोशिश कर रही है। चारों आरोपियों को भेजा जेल शनिवार को पुलिस ने गैंग रेप के आरोप में पकड़े गए हिमांशु शाही, निताई मोहन, आशीष शर्मा और दीपक सकलानी को कोर्ट में पेश किया। इनमें से दो युवकों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाते हुए अस्पताल में भर्ती कराने की मांग की। कोर्ट ने पुलिस को दोनों युवकों का मेडिकल कराने के निर्देश दिए,