Tuesday 21 October 2008

उत्तराखँड पहुचे राहुल गांधी

2१ october - पहले सियासी दौरे पर हल्द्वानी पहुंचे कांग्रेस युवराज राहुल गांधी का पूरा समय विद्यार्थियों के बीच बीता। छात्र-छात्राओं से सीधे संवाद में उनके सामने संगठन और समाज दो बिंदु प्रमुख रहे। बोले-देश के लिए मजबूत कंधे तैयार करने निकला हूं। विद्यार्थियों का सीधा सरोकार रोजगार से ही नहीं होना चाहिए, देश की जिम्मेदारी भी बहुत बड़ी है। इसे भी तो नई पीड़ी को ही संभालना है।खटीमा और रामनगर के बाद हल्द्वानी में वह 23 मिनट रुके। रात्रि विश्राम उन्होंने अल्मोड़ा में किया। निर्धारित समय से सवा घंटे देर से पहुंचे राहुल गांधी का हैलीकॉप्टर आम्रपाली इंस्टीट्यूट परिसर के हैलीपेड पर उतरा। श्री गांधी परिसर में काफी समय से इंतजार कर रहे तमाम छात्र-छात्राओं के बीच सीधे पहुंचे और साथ मिलाते हुए इंस्टीट्यूट के मीटिंग हाल में पहुंच गए। वहां मौजूद करीब डेढ़ सौ विद्यार्थियों से उन्होंने सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि देश हित सर्वोपरि है।

No comments:

Post a Comment